BSc ke baad kya kare ये सवाल ज्यादा तर सभी बीएससी के छात्रों के मन में आता है के बीएससी तो कर ली या हो जाएगी लेकिन उसके बाद क्या करें। नौकरी करें, एमएससी करें, BSc ke baad job option या फिर कुछ और जैसे की बिजनेस।
आज के दौर में बीएससी के बाद करने के लिए बहुत कुछ है और कोई ना समझे तो कुछ भी नहीं हमने इस आर्टिकल में आपको जितनी ऑप्शंस हो सकते हैं उनको cover करने की कोशिश की है। उम्मीद तो यही करेंगे कि आपको हमारा article तो बहुत पसंद आएगा।
अगर आप भी जानना चाहते हैं के BSc ke baad kya kare या bsc ke baad kya karna chahiye तो बने रहे इस आर्टिकल में आपको पता लगेगा के आप बीएससी के बाद क्या कर सकते हैं, क्या क्या बीएससी के बाद ऑप्शन होते हैं या फिर कुछ नया जो मार्केट में चल रहा हो उसमें अपना करियर बनायाएं।
BSc Kya Hai (बीएससी क्या है?)
Bachelor of Science (BSc) एक स्नातक शैक्षणिक डिग्री है जो प्राकृतिक विज्ञान के अध्ययन पर केंद्रित है। यह आम तौर पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा पेश किया जाने वाला तीन या चार साल का कार्यक्रम है।
BSc पाठ्यक्रम छात्रों को वैज्ञानिक सिद्धांतों और अवधारणाओं में एक मजबूत आधार प्रदान करने और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में करियर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इन दिनों कॉलेजों में कई अलग-अलग बीएससी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो वैज्ञानिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। कुछ सबसे लोकप्रिय बीएससी पाठ्यक्रमों में शामिल हैं:
- BSc in Physics
- BSc in Chemistry
- BSc in Biology
- BSc in Mathematics
- BSc in Computer Science
- इतियादी।
BSc ke baad kya kare | बीएससी के बाद क्या options होते है।
अगर आपने बीएससी किया या बीएससी में है तो आपको इतना तो पता होगा कि बीएससी के बाद हम MSc कर सकते हैं लेकिन आपको ये पता है के आप BSc के बाद MBA और MCA भी कर सकते हैं।
और अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं जैसे कि सरकारी नौकरी की त्यारी, प्राइवेट जॉब, टीचिंग, आज कल तो ऑनलाइन वाला काम भी बहुत फेमस हो रहा हा जिसे digital marketing कहते हैं इसमें भी आप अपना करियर बनाया जा सकता हैं ।
लेकिन सवाल अभी भी यही के BSc ke baad kya kare. तो आइए जानते हैं जितने options मैंने आपको ऊपर बताए हैं उनके बारे में detail में जानते हैं।
bsc ke baad konsa course kare (Higher Studies After BSc)
यदि आप Higher Studies करना चाहते हैं तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप एमएससी, एमबीए और एमसीए में से कुछ भी कर सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।
आप चाहें तो बैचलर ऑफ एजुकेशन भी कर सकते हैं जिसे बी.एड कहा जाता है। कई लोग ऐसा भी करते हैं। यहां तक कि लोग बीएससी के बाद बीटेक में भी एडमिशन लेते हैं। मुझे समझ नहीं आता बीटेक में एडमिशन लेना बीएससी के बाद। पता नहीं लोग क्यों ऐसा करते हैं।
ये भी पढ़ें: Engineer Kaise Bane | इंजीनियर बनने की प्रक्रिया, खर्चा और वक्त
और एक बात साफ़ कर दूं के जैसे जैसे आप आगे पड़ते चले जाते हैं आपके लिए करियर ऑप्शंस limited होते रहते हैं।
BSc ke baad MSc kaise kare
अगर आप बीएससी के बाद एमएससी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एमएससी में एडमिशन लेना होगा। अच्छे कॉलेज में एडमिशन तो एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा होता है और जो कि थोड़े नीचे tier के कॉलेज होते हैं वह बीएससी के मार्क्स के आधार पर भी admission दे देते हैं।
कुछ बहुत ही प्रसिद्ध एमएससी के लिए एंटरेंस एग्जाम्स है जिसे देकर आप भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। जैसे NEST, DUET, IIT JAM, CUET PG etc.
BSc ke baad MBA me Admission kaise le
अगर आप भी बीएससी के बाद एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एमबीए एंटरेंस एक्जाम लिखना होगा इसके बाद आप किसी भी अच्छी एमबीए कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।
एमबीए के लिए रिक्वायरमेंट बस बैचलर्स डिग्री होती है चाहे वह science से हो या फिर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता आपको एमबीए में ऐडमिशन मिल जाता है।
एमबीए के लिए कुछ प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम है जैसे CAT, MAT, XAT, ATMA, GMAT etc.
BSc ke baad MCA me Admission kaise le
अगर आपने बीएससी किसी भी फील्ड से की है आप उसके बाद एमसीए करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं बस उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम लिखना होगा जिससे अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाए। सबसे ज्यादा मोस्ट पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम जो एमसीए के लिए है वह NIMCET, TANCET, PGCET हैं।
BSc ke baad BEd kaise kare
अगर आपने अपनी बीएससी कंप्लीट कर ली है तो उसके बाद आप BEd के लिए apply कर सकते हैं। बीएड करने के लिए आपके पास 12th के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
B.Ed में आपको सिखाया जाता है कि आप कैसे बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ा सकते हैं। B.Ed करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जिसके बाद ही आपको बीएड में एडमिशन मिल सकता है।
बी एड में कितने पेपर होते हैं? जानिए सारे सब्जेक्ट के बारे में आज
BSc ke baad LLB (Lawyer Bane)
अगर आप बीएससी के बाद अपना करियर Law में बनाना चाहते हैं तो आप bsc के बाद 3 साल के एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। Law में एडमिशन लेने के लिए आप हमारा आर्टिकल 2024 में वकील कैसे बनें? Vakil banne ke liye konsa subject lena chahiye? को पूरा पढ़ें।
इस आर्टिकल में हमने लॉयर बनने बनने के लिए जो भी आवश्यकता है और एंट्रेंस एग्जाम है सबको cover किया है आप उसको जाकर पढ़ सकते हैं।
BSc ke baad Job Option

आपका सवाल BSc ke baad kya kare और कौनसी जॉब करें? मेरा जवाब बीएससी के बाद आप सरकार नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनो में से कुछ भी कर सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है के आप क्या करेंगे।
लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा के जो लोग ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं वो Private Job करते हैं और जो एक ऐसी job चाहते हैं जिससे उनकी समाज में इज्जत ज्यादा बड़ जाए (मतलब के अगर आप कहीं पहुंचे तो लोग आपको ज्यादा सम्मान दें दूसरों की तुलना में) तो वो सरकारी नौकरी करते हैं।
BSc ke baad Sarkai Naukari
BSc के बाद आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद बहुत से पदों के लिए सरकारी नौकरी होती हैं जैसे की सबसे ऊपर आती है UPSC परीक्षा जिसे पास करके आप आईएएस, आईपीएस बन सकते हैं।
सबसे अधिक लोग एसएससी एग्जाम के लिए तयारी करते हैं बीएससी या फिर ग्रेजुएशन के बाद क्युकी लोगों का मन्ना होता है के ये और एक्सामों की तुलना में आसान भी होता है और इसमें जो पद मिलते हैं वो भी काफी सही ऊँची रैंक (ग्रुप बी और सी) के होते हैं।
बाकी कुछ लोग Bank PO की तयारी करते हैं इसमें सैलरी बहुत अच्छी होती है। ये तो बस वो वाली jobs हैं जिसकी हर साल भर्ती आती है और जिसकी तयारी लोग बहुत साल करते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी jobs होती हैं जिसकी भर्ती कई साल बाद आती हैं। वो ज्यादा तर राज्य सरकार के अंतरगत पद आते हैं।
ये भी पढ़ें: गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब: SDM पद से आंगनवाड़ी पद तक, 10+ सरकारी नौकरी
BSc ke baad Private Jobs
अगर आप BSc ke baad प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो आप कुछ Websites हैं जिन पर प्राइवेट नौकरी की Notifications आती है आप उन पर जाकार आज ही register करें। उनमें से एक वेबसाइट का मैं लिंक दे दूंगा । Website पे जाने के लिए यहां क्लिक करें
BSc ke baad आप स्कूल Teacher भी बन सकते हैं उसके लिए आपको जिस स्कूल में टीचर की आव्यशकता हो वहां अपना Resume देना होगा उसके बाद आपका Interview होगा अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आप टीचर बन जाएंगे।
शिक्षक की नौकरी पाने के लिए आप ये कर सकते हैं: आप स्कूल जाकर पता कर सकते हैं कि जिस विषय के आप शिक्षक हैं, उस विषय के शिक्षक की वहां जरूरत है या नहीं। और आप उन शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं जो पहले से ही स्कूल में कार्यरत हैं और उनसे पूछ सकते हैं कि कोई रिक्ति उनके स्कूल में है अगर नहीं तो उनसे बोल दें के अगर कोई रिक्ति आए तो कृपया मुझे बताए मैंने इस सब्जेक्ट से पढ़ाई कर रखी है या मैं इस सब्जेक्ट में अच्छा हूँ यदि कोई रिक्ति आती है तो मुझे बताएं।
अब तो मार्किट में Work from Home Jobs भी बहुत उपलब्ध हैं जिनके लिए भी आप आबेदन कर सकते हैं वो भी बहुत अच्छी कंपनी में। बस आव्यशकता है एक अच्छी skill की और साथ ही आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए।
BSc ke baad Businesses
सबसे पहले तो आपको मैं बता दूं के आप अपनी Knowledge के हिसाब से ही बिजनेस करें जैसा कि आपकी जिस फील्ड में बहुत अच्छी जानकारी हो उसमें ही बिजनेस करें नाकी और किसी फील्ड में।
अगर आपको लगता है कि आपको किसी भी फील्ड में अच्छी जानकारी नहीं है तो आप पहले उस फील्ड में जानकारी लें जिसमें आप बिज़नेस करना चाहते हैं उसके बाद बिजनेस करें या फिर उस फील्ड में पहले काम करें।
अब तो ऑनलाइन का जमाना है और बहुत से लोग ऑनलाइन ही बहुत सा पैसा कमा रहे हैं। बहुत से ऑनलाइन ऐसे काम हैं जो बिना किसी पैसे खर्च किये भी शुरू किये जा सकतें है। जैसा की Youtube, Blogging इनमें आपको कोई पैसा नहीं खर्च करना बस आपको मेहनत करनी है और आपको रिजल्ट जरूर देखने को मिलेंगे।
अब बात करते हैं Freelancer काम की आपने इस काम के बारे में कहीं न कहीं सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बताता हूँ के freelancer वो काम होता है जिसमें बंदा किसी के यहाँ नौकरी नहीं करता बल्कि बो खुद ही काम ढूंढ़ता और करता है और उस काम करने का अमाउंट पहले से ही तय कर लेता है और उसे बक्त रहते पूरा करके देता है ये एक प्रकार का बिज़नेस ही होता है।
बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज
आज के दौर में हर expert का यही कहना है कि यह आने वाला दौर AI का है AI के बिना कोई काम नहीं चलने वाला। अगर किसी को आगे अपना अच्छा एक कैरियर बनाना है तो उसे AI को सीखना और जानना जरूर होगा आने वाले दौर की दौड़ में AI हर करियर की रीड बनने वाला है।
AI के बिना कोई भी काम सफल नहीं हो पाएगा तो इसके चलते हमने आपको AI के लिए कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज और साथ ही डिजिटल मार्केटिंग में भी courses बताए हैं जिससे आप अपने आने वाले दिनों में अच्छा करियर बना सकते हैं।
- Diploma in Data Science
- Diploma in Machine Learning
- Diploma in Artificial Intelligence
- Blockchain Certification Course
- Full-Stack Development Course
- Digital Marketing Certification Course
ये भी पढ़ें: SSC CHSL Kya Hai | Full Form के साथ जानिए पूरी जानकारी
Conclusion: BSc ke baad kya kare
हमने ऊपर आपको बीएससी के बाद जो ऑप्शंस हैं सारों के बारे में बताने की पूरी कोशिश की है और हमने आपको इस आर्टिकल में बीएससी के बाद courses, BSc के बाद जॉब ऑप्शन, बीएससी के बाद बिज़नेस और कई सारी चीजों पर डिटेल में जवाब देने की कोशिश की है। अगर आपको article पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा share करें।
हम आशा करते हैं के आपको आर्टिकल पड़ने में मज़ा आया होगा और आपका जो सवाल था के bsc ke baad kya kare इसका आपको जबाब मिल गया होगा।
9509441055
online selling marketing strategy
online marketing plans
Diviashop is a highly recommended, trusted, and reputable site since 2022, delivering 100 quality service for setting up high-risk merchant accounts.
Download Free Internet marketing Courses & Money Making Courses With Free & Premium Plan. Get it Today.
Make money online for free
the ecom wolf pack dropshipping to branding course