Anm course details in hindi: एएनएम क्या होता है समेत पूरी जानकारी

आज हम ANM course details in hindi जानने जा रहे हैं। यह एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद अभियार्थी को किसी ग्रामीण अस्पताल और क्लिनिक में नौकरी मिल जाती है। यह एक बहुत ही अधिक डिमांड वाला कोर्स बन गया है क्युकी यह अभियर्थियों को नर्सिंग का बुनियादी ज्ञान प्रदान करता है। 

यह कोर्स उन ग्रामीण उम्मीदवारों के बीच अधिक प्रसिद्ध है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और उनके पास ज्यादा वित्तीय सहायता नहीं है लेकिन वे अस्पताल में काम करना चाहते हैं। तो ऐसे में यह कोर्स काफी लोकप्रिय उनके बीच हो जाता है।

आज आपसे हम बादा करते हैं के आपको इस आर्टिकल में ANM course details in hindi पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप जान जाएंगे के anm kya hota hai, anm full form, anm course duration, anm course ke liye qualification इतियादी।

Anm course kya hota hai | एएनएम कोर्स क्या है? 

ANM नर्सिंग 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जोकि मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम है। इसके अलावा, इस कोर्स को सीखते समय, उम्मीदवारों को ऑपरेशन थिएटर, इसकी कार्यप्रणाली, विभिन्न प्रकार के उपकरणों और उन्हें संभालने के तरीके के बारे में भी सिखाया जाता है। और साथ ही रोगियों को समय पर दवा देने के बारे में ज्ञान भी प्रदान किया जाता है।

ANM पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो है वो उम्मीदवारों को समाज में बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने के लिए तयार करना और बच्चों, महिलाओं और वृद्ध लोगों को उपचार देने के लिए प्रशिक्षित करना है।

ANM नर्सिंग course डॉक्टर या अधिक अनुभवी नर्सों को सहायता प्रदान करने के लिए बुनियादी नर्सिंग और चिकित्सा कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है।

आम तौर पर, बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, स्वास्थ्य संवर्धन, दाई का काम, स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन और प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, एएनएम के विषय हैं। 

Anm full form in hindi | एएनएम कोर्स का पूरा नाम

ANM की फुल फॉर्म होती है Auxilliary nurse एंड midwives. जिसका हिंदी में मतलब होता है सहायक नर्स और दाइयां। इसकी फुलफॉर्म इनके कार्यों के आधार पर होती है। 

जैसा के anm नर्स ग्रामीण छेत्रों में कई प्रकार के role निभाती हैं जिसमें सबसे मुख्य कार्य एक्सपीरियंस नर्स की सहायता करना होता है। और ये बहुत सी बार बच्चों के पैदाइश में भी काफी अहम role निभाती हैं।  

Anm course ही kyu karna chahiye: ANM course details in hindi

anm course details in hindi
  • ANM diploma course अभियर्थियों को अस्पतालों में दाई, नर्सिंग और संबंधित चिकित्सा पदों जैसे बिभिन्न विकल्पों के लिए तयार करता है। 
  • इन योग्यताओं वाले उम्मीदवार का न्यूनतम वेतन 10,000 रुपये से शुरू होता है, और उम्मीदवार के कार्य अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ता रहता है।
  • एएनएम पाठ्यक्रमों में उन शिक्षार्थियों के लिए नौकरी की अधिक संभावनाएं हैं जिन्होंने (10+2) पूरा कर लिया है और नर्सिंग क्षेत्र के लिए योग्यता रखते हैं।
  • anm nursing पाठ्यक्रम अभियर्थियों के लिए कई प्रकार के करियर विकल्प उपलभ्ध कराते हैं जोकी निजी और पब्लिक अस्पतालों में होते हैं। 
  • शिक्षार्थी एक मनोचिकित्सक नर्स प्रोफाइल का विकल्प भी चुन सकते हैं जहां वे भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से तनावग्रस्त लोगों को संभालने में सक्षम होंगे।
  • एएनएम को अक्सर सरकारी अस्पतालों, क्लीनिकों और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में नियोजित किया जाता है, जो उत्कृष्ट नौकरी सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करते हैं।
  • नर्सिंग एएनएम कोर्स में डिप्लोमा के साथ, शिक्षार्थी सैन्य अस्पतालों में सैन्य नर्स के रूप में भी नौकरी भी पा सकते हैं और सशस्त्र बलों की सेवा कर सकते हैं।
  • कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को कई अंतरराष्ट्रीय मौके भी मिलते हैं। 

Anm course duration: एएनएम कोर्स करने में कितना समय लगता है 

यह एक दो साल की अब्धि का डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स है जिसको करने के बाद उम्मीदवारों को कई सारे संस्थानों में सहायक नर्स या फिर दाई के रूप में काम मिलता है।

इस कोर्स में 1.5 साल की सैद्धांतिक पढ़ाई होती है और इसके बाद उम्मीदवारों को 6 महीने की इंटर्नशिप के लिए किसी निजी या सरकारी संस्थान में जाना होता है जहां उन्हें सभी सैद्धांतिक विषयों को लागू करने का मौका मिलता है और जमीनी हकीकत से अवगत कराया जाता है। 

इस 2 वर्ष की अवधि के दौरान, उम्मीदवार बाल स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य और दाइयों से संबंधित कई विषयों का अध्ययन करते हैं। इन सभी विषयों का अध्ययन करने से उन्हें इन विषयों का बुनियादी ज्ञान प्राप्त हो जाता है, जिसके बाद वे इंटर्नशिप के दौरान इन विषयों को व्यावहारिक रूप से लागू करने में सक्षम हो जाते हैं।

Anm course ke liye qualification: योग्यताएं for ANM कोर्स

वैसे तो इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कोई ज्यादा qualification है नहीं लेकिन कुछ क्वालिफिकेशन है जिसको उम्मीदवार को पूरा करना होता है इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए। उनको आगे अब हम इस आर्टिकल में बताएंगे। 

  • सबसे पहले तो आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं कक्षा science से पास होना चाहिए। 
  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए जो आवश्यक प्रतिशत होती है वह कॉलेज के आधार पर भिन्न हो सकती है लेकिन एक average प्रतिशत जो कि इस कोर्स के लिए मांग की जाती है वह 50% 12वीं कक्षा में होनी चाहिए। 
  • इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए जो minimum age लिमिट है वह 17 वर्ष है और जो maximum age लिमिट ऐप है 35 वर्ष है। 

ANM course ka admission process

एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन इंटरमीडिएट कक्षा के मार्क्स के आधार पर किया जाता है लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो कोर्स में एडमिशन देने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं जिसके आधार पर वह इसमें एडमिशन देते हैं। 

अगर आप भारत में इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो मैं आप कुछ स्टेप्स बताता हूं जिसको फॉलो कर आप भी आसानी से इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं। 

  • जिस कॉलेज में आपको एडमिशन चाहिए है उसकी वेबसाइट पर जाकर उसका एप्लीकेशन फॉर्म भरेया फिर अगर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म है तो उसको भरे। 
  • उसके बाद कॉलेज के द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जो की इंटरमीडिएट की अंकों के आधार पर होगी जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
  • अगर आपका नाम उसे मेरिट लिस्ट में है तो आप एडमिशन के लिए सिलेक्ट हो गए हैं और आप अब अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए कॉलेज में जाएं और अपना ऐडमिशन पक्का कारा आए।
  • और अगर कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा इस कोर्स में एडमिशन करा रहा है तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम लिखना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर आपका सिलेक्शन तय किया जाएगा। 

इस कोर्स में एडमिशन के लिए दो ही ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराए जाते हैं जो की 

इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस एग्जाम के बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

Anm course ki fees: एएनएम कोर्स के लिए कितनी फीस चाहिए

एएनएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

ANM course details in hindi में अब हम जानेंगे के anm कोर्स के लिए फीस कितनी होती है? वैसे तो ANM कोर्स की फीस संस्थान के आधार पर अलग-अलग होती है, लेकिन अगर हम इस कोर्स की सामान्य फीस की बात करें तो मैं आपको बता रहा हूं कि इस कोर्स की सामान्य फीस 1 लाख रुपये से भी कम रहती है। लेकिन कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जिनमें फीस 1 लाख रुपये से ज्यादा है। 

आइए आपको कुछ और कॉलेजों की फीस के बारे में बताते हैं। इस बार हम कॉलेजों को सरकारी और निजी कॉलेजों के आधार पर बांट रहे हैं और उन सभी की फीस बताएंगे।

ANM course Fees in government Colleges

सरकारी कॉलेजों से एएनएम कोर्स करने का मतलब है कि आपको कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी और साथ ही आपको बेहतरीन शिक्षा भी मिलेगी। लेकिन ऐसे कई सरकारी कॉलेज हैं जहां से आप यह कोर्स बिल्कुल मुफ्त में सकते हैं और कई ऐसे भी हैं जहां आपको कुछ फीस भी चुकानी पड़ सकती है।

फ्री कहने से मेरा मतलब है कि कुछ फीस होगी लेकिन स्कॉलरशिप के जरिए आप फीस भर देते हैं और आपको घर से कुछ भी नहीं देना पड़ता है।

  • Madras Medical College: average फीस INR 15,000 PA
  • Baba Farid University of Health Sciences: average फीस लगभग 25000 रूपए हो सकती है। 

ANM course fees in private College

एएनएम कोर्स के लिए कई सारे प्राइवेट कॉलेज भी उपलब्ध हैं जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन वहां पर बहुत अधिक फीस होती है जो आपको pay करना पढ़ सकती है।

वैसे तो प्राइवेट कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा होती है, कई जगाहों की फीस तो 1 लाख से ज्यादा भी हो सकती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टॉप कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की फीस थोड़ी कम भी है।

  • SGRR University: INR 50,000 PA
  • Parul university: INR 50000 से 75000 हो सकती है

Anm course syllabus in hindi

जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह कोर्स दो साल का कोर्स होता है इस कोर्स में majorly 6 सब्जेक्ट होते है जिसको आपको डेढ़ साल में पढ़ना होता है बाकी 6 महीने आपको इंटर्नशिप करनी रहती है। 

First year

  • Community Health Nursing
  • Health Promotion
  • Nutrition
  • Human Body & Hygiene

Second year 

  • Midwifery
  • Health Care Management

भारत में Anm course ke best college: India’s टॉप कॉलेज for ANM 

  • Hind Institute of Medical Sciences, Lucknow 
  • IU – Integral University, Lucknow
  • National Institute of Health Education and Research, bihar
  • Usha Martin University, ranchi
  • Madras Medical College
  • SGRR University
  • YBN University, Ranchi
  • Baba Farid University of Health Sciences

ANM course ke baad career options kya hai

एएनएम (सहायक नर्स और मिडवाइफ) पाठ्यक्रम पूरा करने से भारत और विदेश दोनों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में करियर के व्यापक अवसर खुल जाते हैं। 

चलिए जानते हैं के anm कोर्स के बाद नौकरियों के क्या क्या अबसर हैं। 

Anm course karne ke baad नौकरियों के अबसर

  • Staff Nurse: अस्पतालों और क्लीनिकों के विभिन्न विभागों में काम करना, रोगियों को बुनियादी देखभाल प्रदान करना, दवाएँ देना, महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी करना और डॉक्टरों की सहायता करना नर्स के कार्य होते। और anm नर्स को senior नर्स का असिस्टेंट भी बनना पड़ सकता है। 
  • Midwife: प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की सहायता करना, प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल प्रदान करना और माताओं को बच्चे की देखभाल के बारे में शिक्षित करना भी इनका कार्य होता है।
  • Community Health Worker: लोगों को स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना, बुनियादी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य सर्वेक्षण करने के लिए ग्रामीण या शहरी समुदायों में काम करना Community Health Worker का कार्य होता है।

और भी कई पद है जिस पर एएनएम नर्स कम कर सकते हैं। 

  • Home Nurse
  • Rural Health Worker
  • School Nurse
  • Industrial Nurse
  • Nursing Tutor
  • Legal Nurse Consultant

ANM के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

anm course ki jankari

आप अपने करियर लक्ष्यों और आकांक्षाओं के आधार पर, एएनएम प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आप कई सारे रोमांचक पाठ्यक्रम अपना सकते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय विकल्प बताए गए हैं जिनको आप आगे कर सकते हैं:

  • GNM (General Nursing and Midwifery): जीएनएम एक डिप्लोमा-स्तरीय नर्सिंग पाठ्यक्रम है जो नर्सिंग और मिडवाइफरी की अधिक गहन समझ प्रदान करता है। यह एएनएम के बाद सबसे स्वाभाविक प्रगति है और इसे पूरा करने में आमतौर पर 3 साल लगते हैं।
  • BSc Nursing: यह डिग्री प्रोग्राम आपके नर्सिंग करियर को एक नए स्तर पर ले जा सकता है। यह कोर्स नर्सिंग सिद्धांतों, अनुसंधान और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन की एक व्यापक समझ प्रदान करता है।
  • Post-Basic BSc Nursing: यह डिग्री विशेष रूप से ANM और GNM स्नातकों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसे पूरा होने में आम तौर पर 2 साल का समय लगता है। यह स्नातक स्तर तक पहुंचने और नियमित बीएससी नर्सिंग स्नातक के समान कैरियर के अवसरों तक पहुंचने का एक तेज़ तरीका है।
  • Certificate Courses: कई विशिष्ट प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम नर्सिंग के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। आज के दौर में कई विभिन्न प्रकार के विशिष्ट नर्सिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, मधुमेह प्रबंधन, वृद्धावस्था देखभाल, क्रिटिकल केयर नर्सिंग, बाल चिकित्सा नर्सिंग, मनोरोग नर्सिंग, आदि।
  • यदि आप सामुदायिक स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम में रुचि रखते हैं, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन में डिप्लोमा या डिग्री हासिल करना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

ANM course ke baad kitni salary milti hai: ANM ki Salary

जब आप ANM course details in hindi जान ही रहे हैं तो आप इस कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी भी जान लीजिये। 

भारत में ANM कोर्स पूरा करने के बाद आप कितना वेतन की उम्मीद कर सकते हैं? इसका उत्तर है कई कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है, जिनमें शामिल अनुभव, स्थान, नियोक्ता का प्रकार, विशिष्ट कार्य भूमिका इतियादी। 

फ्रेशर्स अभियार्थी आमतौर पर अनुभवी एएनएम की तुलना में कम कमाते हैं। और शहरी छेत्र में अधिकतर ज्यादा सैलरी मिलती है ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में। और जैसा के सभी जानते हैं के शुरुआत में सरकारी क्षेत्र की नौकरियाँ आमतौर पर निजी अस्पतालों या क्लीनिकों की तुलना में ज्यादा वेतन देती हैं।

भारत में एएनएम स्नातकों के लिए वेतन की सामान्य सीमा इस प्रकार है:

  • fresher: INR 2 लाख प्रति वर्ष (LPA) से INR 5 LPA तक
  • अनुभवी एएनएम: 4 एलपीए से 7 एलपीए
  • विशेषज्ञता: निजी अस्पतालों में दाई जैसी कुछ भूमिकाओं के लिए 8 एलपीए के करीब कमाई हो सकती है।

Anm और GNM course me kya antar hai

एएनएम और जीएनएम दोनों पाठ्यक्रम डिप्लोमा पाठ्यक्रम हैं जो नियमित अवधि के लिए आयोजित किए जाते हैं। इन दोनों में से ANM कोर्स दो साल का शॉर्ट टर्म कोर्स है जबकि GNM साढ़े तीन साल का लॉन्ग टर्म डिप्लोमा कोर्स है। 

दोनों कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में नौकरी मिलती है, लेकिन जीएनएम कोर्स के छात्रों को अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में नर्स के रूप में काम मिलता है, जबकि एएनएम को सहायक नर्स के रूप में काम मिलता है।

ANM Graduates क्लीनिक, अस्पतालों और नर्सिंग होम में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में काम कर सकते हैं। कुछ सामान्य नौकरी में सहायक नर्स मिडवाइफ, होम केयर नर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

GNM graduates अस्पतालों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीकृत नर्स के रूप में काम कर सकते हैं। उनके पास नौकरी के व्यापक अवसर होते हैं और वे गंभीर देखभाल, बाल चिकित्सा, या मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ हो सकते हैं।

GNM Entrance Exam Ki Taiyari kaise Kare? Expert Tips & Tricks प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए
ANM me Kitne Subject Hote hai: जानिए सभी सब्जेक्ट के बारे में आज
GDA Nursing Course in Hindi: क्या ये पाठ्यक्रम हेल्थकेयर करियर के लिए सही है [2024]

Conclusion: ANM course details in hindi 

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ANM कोर्स क्या है, ANM कोर्स करने के लिए आपको क्या करना होगा, आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, हमने आपको बताया के आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी और 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 

जिस अभ्यर्थी को जिस कॉलेज में प्रवेश चाहिए वह उस कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है जहां उसे अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं, जिन्हें पास करके कोई भी प्रवेश पा सकता है।

हमने आपको ANM और GNM कोर्स के बीच अंतर बताया। क्या अंतर है और हमने आपको बताया कि ANM करने के बाद उम्मीदवार के पास क्या करियर विकल्प होते हैं।हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल ANM course details in hindi पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को और भी ज्यादा पसंद करेंगे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। अगर आपको कोई समस्या है तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछें।

1 thought on “Anm course details in hindi: एएनएम क्या होता है समेत पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top